695 total views
पैगम्बर साहब की शान में गुस्ताखी बर्दास्त नही की जायगी मुस्लिम समाज।
कलियर।गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत नरसिंघानन्द द्वारा पैगम्बर मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी कर धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोगों ने नरसिंघानन्द का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं।
कलियर पिपल चौक पर मुस्लिम समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत नरसिंघानन्द का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।और कलियर थाने मैं एसओ को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि महंत नरसिंघानन्द ने लगातार पैगम्बर मुहम्मद साहब के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया।और उन्होंने अपनी गरिमा की सारी हदें पार करते हुए एक प्रेस वार्ता कर मुहम्मद साहब के बारे कई प्रकार के अपशब्दों का प्रयोग किया गया।जिससे देश के सभी मुस्लिम समाज के लोगों के साथ साथ सभी धर्मों के लोग मुहम्मद साहब में आस्था रखते हैं।जिससे सभी धर्मों के लोगो की भावनाएं आहत हुई हैं।उन्होंने कहा की नरसिंघानन्द जैसे लोग देश का माहौल खराब करना चाहते है।सभी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर गुलज़ार चौधरी,नईम राणा , मोइन साबरी,आसिफ त्यागी इस्तेकार साबरी, राशिद अली , सभासद परवेज मलिक , दानिश साबरी , नोमी मिया , यावर मिया, मुराद अली साबरी,आमिर खान साबरी, नवाज़ , दानिश हसन , साजिद मलिक ,वारिस अली ,अमन साबरी ,शाबान साबरी , आदि मौजूद रहें।