499 total views
कुछ घंटे की बारिश ने खोली नगर पंचायत कलियर की पोल चारो तरफ पानी ही पानी सड़कों पर फैली गंदगी व जलभराव से जायरीन व स्थानीय लोग परेशान।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
कलियर।सोमवार को हुई कुछ घंटे की बारिश ने खोली नगर पंचायत कलियर व दरगाह प्रबंधनतंत्र की पोल।बता दे पिरान कलियर एक धार्मिक स्थल है जहां पर हजारों की तादाद में रोजाना जायरीन आते हैं और साथ ही दरगाह में लाखो का दान भी करते हैं। लेकिन जायरीनों को दान करने के बाद भी कलियर में जायरीन मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।वही दरगाह के खाते में करोड़ों रूपये होने के बाद भी दरगाह प्रबंधन जलभराव की समस्या से जायरीनों व स्थानीय लोगों को निजात दिलाने में नाकाम साबित हो रहा है। और जब भी कलियर में बारिश होती तो दरगाह क्षेत्र में कई जगह से पानी की निकासी न होने के कारण बारिश का गंदा पानी वीआईपी चौक से टंकी चौक तक तालाब के पास और दरगाह के गेट के पास भरा हुआ है।आपको बता दे की पिछले वर्ष दरगाह साबिर पाक परिसर में भी बारिश का पानी भर चुका है। और सडकों पर भी बारिश का गंदा पानी एकत्रित हो जाता है जिससे लोगों के सर पर डेगू, मलेरिया जैसे अन्य कई संक्रमण बिमारीयों का खतरा मंडराता रहता है। लेकिन इतना कुछ हो जाने के बाद भी दरगाह प्रबंधनतंत्र की आखों पर पट्टी बंधी है।और नगर पंचायत पिरान कलियर द्वारा बरसात लगने से पहले ही नालो की साफ सफाई कराई थी उसके बावजूद भी सड़कों पर फैला बारिश का गंदा पानी या ये कहे की अपनी जेब भरने के चक्कर में कराई गई थी लीपापोती।वही स्थानीय लोगों का कहना है कि जब दरगाह के खाते में करोड़ों रुपये है तो उन्हें दरगाह क्षेत्र में खर्च क्यों नहीं किया जा रहा है।या ये कहे की दरगाह प्रबंधन अपनी मस्ती में मस्त होने के कारण जायरीन नाले के गंदे पानी से गुजरने को हो रहे हैं मजबूर जिससे लोगों को खतरनाक बीमारी लगने का खतरा होसता है।