886 total views
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत पुलिस ने 100 नशीले इंजेक्शनों की तस्करी करते हुए एक नशा तस्कर को धरदबोचा।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर थाना पुलिस ने 100 Buprenorphine नशीले इंजेक्शनों की तस्करी करते हुए एक नशा तस्कर को धरदबोचा।आरोपी के पास से पुलिस ने नशा तस्कर मुनव्वर से 100 नशीले इंजेक्शन बरामद किये है।वही पुलिस ने बताया कि पकड़े गए नशा तस्कर के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने हेतु अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा, नशीली दवाओं आदि की तस्करी के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने अथवा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ड्रग्स फ्री नशा फ्री देवभूमि के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों के अनुपालन में आज पुलिस द्वारा कलियर धनौरी रोड़ पिंपल चौक के पास से मुनव्वर पुत्र स्वर्गीय शमशाद निवासी नई बस्ती पिरान कलियर को नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपी के पास से पुलिस ने 100 नशीले इंजेक्शन बरामद किये है।सूत्रो की माने तो आरोपी लम्बे समय से उक्त कारोबार को अंजाम दे रहा था।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी,वरिष्ठ उ.नि. आमिर खान,हेड़ कांस्टेबल भीमदत्त, जमशेद अली,होमगार्ड ललित आदि सामिल रहें।