724 total views
दरगाह परिसर में हाजरी लगाने के नाम पर तांडव,आए दिन दरगाह में कर रहे बेहुरमती प्रशासन मौन
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रूड़की। पिरान कलियर वक़्फ़ बोर्ड़ दरगाह साबिर पाक एक विश्व प्रसिद्ध दरगाह हैं यहां हर रोज हजारों की संख्या में देश के कोने कोने सर्व धर्म के ज़ायरीन अपनी मन्न मुरादे लेकर आते हैं।लेकिन दरगाह प्रसाशन बाहर से आने वाले जायरीनों को मुलभुत सुविधा उपलब्ध कराने में पूरी तरह फैल नजर आ रहा हैं। दरगाह की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए दरगाह कर्मचारियों से लेकर पीआरडी के जवानों की एक बड़ी फ़ौज तैनात हैं। दरगाह कर्मचारियों और पीआरडी के जवानों को दरगाह की व्यवस्था और सुरक्षा के लिए वक़्फ़ बोर्ड लाखो रुपये तनख्वाह तो दे रहा है लेकिन इतनी बड़ी दरगाह सुरक्षा फ़ौज हाव हवाई हैं। दरगाह साबिर पाक में बाहर से आकर रह रहे हाजरी वाले लोगों ने दरगाह परिसर में तांडव मचा रखा है। हजारी लगाने वाले लोग आए दिन दरगाह साबिर पाक में बेहुरमती कर रहे हैं। यह तक कि हाजरी लगाने के नाम पर यह लोग महिला पुरुष दरगाह के गेट पर चढ़कर खुलेआम बेहुरमती कर रहे हैं। जो ज़ायरीन अपनी मन्न मुरादे लेकर दरगाह साबिर पाक में पहुच रहे हैं उन जायरीनों के साथ बद सलूकी कर रहे हैं जायरीनों के साथ धक्का मुक्की महिला जायरीनों के हाथ मे पहने चूड़ी तोड़ना और जायरीनों के बच्चों को उठाकर पटकना जैसे घटनाए आए दिन बढ़ती जा रहा है। लेकिन दरगाह प्रसाशन ऐसे लोगो पर लगाम लगाने में नाकाम हैं दरगाह में हजारी वाले लोगों के इस तांडव से आस्था वान लोगों में गलत मैसिज तो जा ही रहा है लेकिन बाहर से आने वाले ज़ायरीन दरगाह परिसर में खड़े होकर अपनी मन्न मुरादे भी नहीं मांग पा रहे हैं। जैसे ही ज़ायरीन अपनी फैमली के साथ दरगाह परिसर में खड़े होकर मन्न मुरादे मांगने लगता हैं तो यह दरगाह परिसर में हाजरी के नाम पर तांडव मचाने वाले लोगों जायरीनों की फैमली के साथ बदसलूकी और धक्का मिक्की चूड़ी तोड़ना गाली गलौज करना शुरू कर देते हैं। यहां तक कि यह लोग दरगाह की गरिमा तक भूल चुकी हैं दरगाह के गेट पर और दरगाह जालियो पर चढ़कर बेहुरमती करना और गाली गलौज करना इन लोगों के लिए आम हो चुका है लेकिन दरगाह प्रशासन, कर्मचारी, पीआरडी के जवान खड़े होकर तमाशा देखते रहते हैं लेकिन इन लोगों को कोई भी रोकने के लिए तैयार नहीं हैं। अगर दरगाह परिसर में तांडव मचाने वाले लोगों पर जल्द ही लगाम नहीं लगाई गई तो दरगाह साबिर पाक में बाहर से आने वाले जायरीनों की जगह सिर्फ हाजरी के नाम पर दरगाह परिसर में तांडव मचाने वाले ही नज़र आएंगे।