7,641 total views
विधायक उमेश कुमार ने 151 गरीब अनाथ कन्याओं का सामुहिक विवाह अपने निजी खर्च से कराया,क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के लिए है सबक।
ब्यूरो रिपोर्ट। 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।जनता नायक खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सोमवार को मेहवड पुल के पास 151 कन्याओं का एक ही मंडप में अपने निजी खर्च से कराया सामूहिक विवाह।वही सभी कन्याओ को विधायक उमेश कुमार ने जरूरत का सभी सामान भी उपलब्ध कराया ओर सभी मेहमानों के जलपान की व्यवस्था भी की गई।जिसमे हजारो की तादाद में लोगो ने शिरकत कर दूल्हे दुल्हन को आशीर्वाद व दुवाओ से नवाजा। वही सामुहिक विवाह में उमड़ा जन सैलाब ओर जनता में खुशी का महौल देखने को मिला।वही क्षेत्रय गरीब तबके के लोगो का कहना है कि खानपुर विधायक उमेश कुमार हम लोगो के लिए मसीहा बनकर आऐ है।वही क्षेत्रय जनप्रतिनिधियों के लिए बड़ी शर्म की बात है की एक पत्रकार जो पहली बार ही विधायक बना हो उसने जात पात हिन्दू मुस्लिम न देखते हुए कई सौ गरीब निर्धन अनाथ कन्याओ का सामुहिक विवाह कराकर जो कई-कई बार जनता के वोटो से विधायक एमपी बनकर जनता को भूल जाते है।किसी गरीब मजलूम अनाथ बच्ची की सादी करना जनता के साथ-साथ उपर वाले को भी बहुत पसंद है। किसी गरीब के घर अगर उसकी जवान बेटी बिना सादी के बैठी हो। जब तक उसकी शादी ना हो जाए गरीब अनाथ उस जवान बेटी की शादी करने के लिए अपना सब कुछ बेचने के लिए तैयार हो जाता है ओर कुछ गरीब लोग उधार सुधार वह बैंक से कर्ज लेकर अपनी बहन बेटियों का विवाह करते है जिसे चुकाने में वह गरीब आदमी अपनी पूरी जिंदगी बिता देता है।अब उसे गरीब आदमी के दिल से पूछिए जिसकी बेटी की शादी बिना कर्ज लिए बिना उधार लिए किसी जनता नायक ने अपने निजी खर्चे से करा दी हो उस गरीब के लिए यह काम किसी भी कार्य से बढ़कर नहीं हो सकता।वही खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सभी कन्याओ को अपना आशीर्वाद देकर विदाई दी।