
572 total views
ऋषिकेश में शुरू हुई पैथ लैब की सुविधा,अब लोगों घर बैठे करवा सकेंगे जांच
संवाददाता: प्रियांशु सक्सेना 24 पब्लिक न्यूज़
ऋषिकेश। कोविड-19 सहायता केंद्र स्थापित करने के बाद अब नगर प्रशासन ने शहर में टेस्टिंग बढ़ाने के लिए न टेस्टिंग लैब भी स्थापित करा दी है। मेयर अनीता ममगाईं ने निगम प्रांगण में नोवस पैथ लैब कोविड आरटीपीसीआर जांच केंद्र का शुभारंभ किया। इस दौरान लैब प्रबंधक मल्लिका भट्ट ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच की दर 500 सौ रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है। घर में जाकर सैंपल लेने की सुविधा के लिए 100 रुपए अतिरिक्त निर्धारित किया गया है। मेयर अनीता ममगाईं ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इस महामारी के वक्त नागरिकों की सहायता के लिए योद्धा की भांति मोर्चे पर डटे हुए हैं। हरिद्वार की नोवस पैथ लैब शहर में वैश्विक महामारी से संक्रमित मरीजों की घर-घर जाकर टेस्टिंग करेगी। मेयर ने कहा कि शहर में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जिसकी रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। घरों में कोरोना को लेकर लोग भ्रम में ना रहे इसके लिए टेस्टिंग का बड़ाया जाना बेहद आवश्यक है, जिसके लिए निगम में ही हरिद्वार की प्रमुख लैब को जिम्मा सौंप दिया गया है। हेल्पलाइन नम्बर के माध्यम से नगर निगम के किसी भी क्षेत्र में सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों पर अब घरों पर ही कोविड 19 के टेस्ट सहित अन्य टेस्टों की सुविधा अब नागरिकों को मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि इससे अब बढ़ते मामलों को रोकने के लिए टेस्टिंग की संख्या को सीधा दोगुना किया जा सकेगा। मेयर के अनुसार कुछ दिनों से नया वैरीएंट देखने को मिल रहा है कि लोगों की उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ जाती है, लेकिन उनके कई सभी लक्षण दूर नहीं हो रहे हैं। उनमें ऑक्सीजन की कमी बनी रहती है और ऐसे कुछ लोग कोरोना ठीक होने के बाद भी मौत के मुंह में जा रहे हैं। ऐसे में सभी लोग गाइडलाइन का पालन करें, जिसे जरूरत है वे ही अस्पताल जाएं।