827 total views
रुड़की रोड़ बेलड़ा में सड़क हादसा रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर जिसमें एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
रुड़की।रोड़ बेलड़ा में सड़क हादसा जानकारी के अनुसार लगभग देर रात 10:15 बजे के करीब अनिल निवासी बेलड़ा अपने घर से किसी काम के लिए निकला था। जैसे ही वह रुड़की रोड पर चढ़ा तो रुड़की की ओर से आरही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मोटर साइकिल सवार अनिल को अपनी चपेट में ले लिया। और कई फीट तक घसीटते हुए अपने साथ लेगई।वही वहां मौजूद लोगों ने बस को रुकवाया और बस ड्राइवर भागने की कोशिश कर रहा था जिसे लोगों ने पकड़ लिया है।जानकारी के अनुसार अनिल की दोनों टांगों पर बस के पहिये चढ़ने से बुरी तरह कुछली गई है। वही गंभीर अवस्था में अनिल को एक निजी हॉस्पिटल में लोगों की मदद से भिजवाया गया है।आपको बता दें कि तेज रफ्तार बस ने अनिल पुत्र हरपाल निवासी बेलडा की मोटर साइकिल को रोड़वेज बसने टक्कर मार कर कुचल दिया जिससे अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया।वही मौजूदा लोगों ने बताया कि अनिल के दोनों पैरों वह सर मुंह पर काफी गंभीर चोटें लगी हुई है जिसे उपचार के लिए लोगों ने एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं।वही कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जो बस ड्राइवर से पूछताछ के बाद उसे थाने ले गई।