436 total views
सालो से टूटी पड़ी सोलानी नधी के पुल की ठोकर को आज तक नही कराया ठीक क्षेत्र की जनता परेशान।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की।खादर क्षेत्र के लढोरा रोड पर बने जोरासी पुल की ठोकर टूटे हुए कई साल बीत चुके हैं। लेकिन इस और कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है और कमाल की बात देखिए की टूटी हुई सड़क के सामने पुल पर दीवार बनाकर चेतावनी भी दे दी गई की पुलकी ठोकर की सड़क टूटी हुई है। लेकिन किसी भी संबंधित अधिकारी ने इस सड़क को बनाने का प्रयास नहीं किया जिससे खादर क्षेत्र के लोगों के साथ साथ इमरजेंसी में यह रोड नारसन से बढ़ेडी राजपूतान मैं निकलता है जिससे इस पुल की ठोकर टूटने से क्षेत्र की जनता के साथ साथ एमरजैंसी में इस रोड से आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लेकिन शासन प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा की कई सालों से टूटी पड़ी हुई पुलकी ठोकर को सही कराया जाए और यहां से गुजरने वाली जनता को कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े वह क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी इस खादर क्षेत्र की परेशानी से रूबरू है लेकिन वह भी कोई कदम नहीं उठा रहे है।आपको बतादे की यह सड़क व पुल हरीश रावत के टाइल में बनाये गए थे जो आज अपनी बदहाली पर आशु बहती नजर आ रही है। जहां एक तरफ डबल इंजन की सरकार सड़कों का जाल बिछाने का दाव कर रही है वही जोरासी जबरदस्पुर मैं बने पुल की एक ठोकर सोलानी नदी का जल स्तर बढ़ने से टूट गई थी जिसे आज तक भी शासन प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों वह संबंधित विभाग ने इसे ठीक कराने की जहमत तक नहीं उठाई।