406 total views
दरगाह अधिकारी सोते रहे कुंभकरण की नीद,फर्जी खादिम वीआईपी गेस्ट को दर्शन करा के ले उड़े पैसे
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर दरगाह प्रशासन के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं दरगाह अधिकारी सोते रहे कुंभकरण की नीद फर्जी खादिमों ने देर रात दरगाह कार्यलय का दरवाजा खोलकर करदी वीआईपी गेस्ट को दरगाह में हाजरी ( दर्शन) आपको बता दें की पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में वैसे तो फर्जी खादिम अवैध उगाही को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। लेकिन दरगाह प्रशासन इन फर्जी ख़ादिमों के खिलाफ कार्रवाई करने में नतमस्तक नजर आता है।
वीडियो देखें
वहीं प्रदेश में चल रहे हैं 2022 के विधानसभा चुनाव में भी फर्जी खादिमो की एंट्री हो गई है शनिवार को रात 11:00 बजे दरगाह अधिकारी की गैर मोजुदगी में कार्यलय का दरवाजा खोलकर फर्जी खादिमों ने वीआईपी गेस्ट को हाजरी ( दर्शन ) कराकर दरगाह प्रशासन अधिकारियों की पोल खोल दी है। दरगाह शरीफ के एक बार दरवाजे बंद होने के बाद हर खासो आम के लिए दरगाह शरीफ मामूर हो जाती हैं। लेकिन इन फर्जी खादिमों ने अपनी दंबगई दिखाते हुए आजाद समाज पार्टी के सुप्रीमो चंद्र शेखर रावण के लिए दरगाह के दरवाजे खोल कर उनकी दस्तारबंदी कर उनके लिए दुआएं कराई फर्जी खादिम के दुआए और हाजरी (दर्शन) कराने के एवज में खुश होकर फर्जी खादिमों को पांच पांच सौ रुपये का नजराना भी दिया गया हैं। वही फर्जी खादिम को एक वीडियो में नजराना लेते खुलेआम नजर आ रहे हैं अब देखना यह होगा कि दरगाह प्रशासन अधिकारियों की इस बड़ी लापरवाही से दरगाह प्रशासन के आलाधिकारी और फर्जी खादिमों के खिलाफ कोई कार्रवाई हो पाएगी या नहीं। लेकिन फर्जी खादिमो ने दरगाह साबिर पाक पर अपना पूरा कब्जा जमाया हुआ है। जिसे दरगाह प्रशासन आंख बंद कर खुलेआम तमाशा देख रहा है। दरगाह प्रशासन की लापरवाही क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है की क्या फर्जी खादिमो का दरगाह साबिर पाक पर इतना कब्जा हो चुका है कि यह फर्जी खादिम किसी भी वक्त पैसे के लालच में दरगाह के दरवाजे खोल कर किसी को भी दरगाह में एंट्री करा सकता है।