356 total views
जोरासी जबरदसपुर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 11 को बनाया चोरों ने अपना निशाना,बच्चों के खिलौने भी किए चोरी।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पुब्लिक न्यूज़
रुड़की।जोरासी जबरदसपुर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 11 को बनाया चोरों ने अपना शिकार आंगनबाड़ी केंद्र से चोरों ने बच्चों के खिलौने रसोई का सामान कुर्सी मेज के अलावा पानी की टूंटी तक उखाड़ ले गए। जिसकी शिकायत पांच जनवरी को आंगनबाड़ी कार्यकत्री अफसाना ने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस के साथ-साथ अपने विभाग से भी की है।सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।वही आंगनबाड़ी कार्यकत्री अफसाना ने बताया कि जब वह पोषाहार वितरण डे के दिन आंगनबाड़ी केंद्र में गई तो उन्होंने देखा कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 11 का पिछला गेट खुला पड़ा हुआ था और वहां का सामान भी बिखरा पड़ा है जब उन्होंने चारों तरफ देखा तो वहां से उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र का सामान भी गायब मिला और वहां रखें 2010 से विभागीय रिकॉर्ड भी चोरों ने जला रखे थे जिनकी राख वही पड़ी मिली। वही आंगनबाड़ी कार्यकत्री अफसाना ने बताया कि वह कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार सभी आंगनबाड़ी का काम घर से ही कर रही थी इस लिए आंगनबाड़ी केंद्र में नही जा रही थी।अफसाना ने बताया कि आंगनबाड़ी रिकॉर्ड को जलाने से लग रहा है कि चोरों ने चोरी के साथ-साथ एक सोची समझी साजिश को अंजाम दिया है। क्योंकि अगर चोर चोरी करने के इरादे से आते तो वह आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 11 में रखा सामान चोरी करके निकल गए होते रिकॉर्ड जलाने की क्या जरूरत थी।अफसाना ने बताया दस्तावेजों को जलाना और बराबर के आंगनबाड़ी केंद्र में कोई नुकसान ना होना इस्से तो एक साजिश जैसा ही लग रहा है जो किसी ने मेरे खिलाफ की है।वही रविवार को सिविल लाइन कोतवाली रुड़की पुलिस ने भी आंगनबाड़ी केंद्र में हुई चोरी की जांच पड़ताल की।