1,322 total views
गुरुवार को ग्राम भारापुर में सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया,जिसमें रतमऊ नदी पर पुल निर्माण,नदी के किनारे तटबंध बनाया जाए।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
रुड़की।गुरुवार को ग्राम भारापुर में कांनुको रमेश चंद्र की अध्यक्षता में सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्राम वासियों को जागरूक किया गया।वही ग्रामीणों की समस्या सुनी गई और ग्रामीणों से सुझाव भी लिए गए।मीटिंग में ग्राम प्रधान पति अजय कुमार ने कब्रिस्तान वह समसान घाट की बोनडरी कराने,ईदगाह रोड़ व नाले का निर्माण गांव में तालाब जैसी समस्या उठाई गई।ओर उप प्रधान मौ. अलीशेर ने ग्राम वासियों की उपस्थित में कई समस्याओं का समाधान कराया।वही उप प्रधान मौ. अलीशेर ने गांव की दो मांगों को अधिकारीगणो के सामने प्रमुखता के साथ रखा जिसमे एक हरिद्वार हाईवे से भारापुर को जोड़ने के लिए रतमऊ नदी पर पुल का निर्माण कराया जाए,दूसरा ग्राम भारापुर मुस्तहकम और भारापुर जदीद मुस्तहकम में नदी के किनारे तटबंध लगाये जाए ताकि बरसात के मौसम में नदी का पानी गांव की जमीन का कटाओ न करें।और ग्राम वासियों द्वारा गांव में पानी निकासी की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिसे तुरंत समाधान हेतु ब्लॉक के अधिकारियों को पानी निकासी की समस्या को दूर करने को कहा गया।प्रशासनिक टीम में कांनुको रमेश चंद,राजस्व उप निरीक्षक अनुज यादव, हरविंदर सिंह,ब्लॉक के अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी,ग्राम पंचायत अधिकारी, पूर्ति विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण तथा ग्राम के मोज्जिज लोग मीटिंग में मौजूद रहे।