451 total views
दुकानदारों के सामने गहराने लगा रोजी रोटी का संकट,सरकार से दरगाह जल्द खोलने की लगाई गुहार
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर विश्व प्रशिद्ध दरगाह साबिर पाक लॉकडाउन के चले पिछले लगभग तीन महीने से बंद होने से स्थानीय दुकानदारों पर रोजी रोटी का संकट गहराने लगा है। पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में देश विदेश से हजारों की संख्या में ज़ायरीन अपनी मन्नत मुरादे लेकर दरगाह में आते है। जिनके सहारे कलियर दरगाह के दुकानदार स्वामीयो की दुकानदारी होती है। जोकि लॉकडाउन होने के बाद कलियर दरगाह शरीफ के बाजार बंद होने से दुकानदारों पर रोजी रोटी का बड़ा संकट गहराने लगा है। क्योंकि कलियर के दुकानदारों को दरगाह की दुकानो का किराया भी देना है। सरकार से पिछले साल दुकानदार स्वामियों ने आग्रह किया था कि वह किराय पर दी हुई दुकानों का किराया माफ किया जाए लेकिन उसके बावजूद भी दरगाह प्रशासन ने किराय पर दी हुई दुकान स्वामियों से किराया बदस्तूर वसूला था। और बड़ी पहुंच रखने वाले ठेकेदारों पर दरगाह प्रबंधन तंत्र ने मेहरबानी दिखाते हुए ठेकेदारों का कुछ पैसा माफ करके उन्हें लॉक डाउन का फायदा दिया था। लेकिन छोटे दुकानदारों से दरगाह प्रबंधन तंत्र ने कोई भी किराया का पैसा नहीं माफ किया जोगी कलियर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना था।
आपको बता दे की दरगाह साबिर पाक में हर रोज हज़ारो की संख्या में ज़ायरीन अपने आस्था लेकर यहां आते हैं बाहर से आने वाले ज़ायरीनों से स्थानीय लोगों अपनी दुकानों से कलियर के दुकानदार अपने परिवार का पालन पोषण करते है। लेकिन बंद पड़े कारोबार से कलियर क्षेत्र के दुकानदार परेशान है क्योंकि दरगाह साबिर पाक बंद होने से जायरीन कलियर नहीं पहुंच पा रहे हैं इसलिए कलियर के दुकानदार परेशान है। क्योंकि उनका रोजगार इन्हीं दुकानों से चलता हैं जोकि पिछले साल भी लॉक डाउन के चलते दुकानें बंद होने से व्यापारियों पर रोजी रोटी का संकट गहरा गया था लेकिन पिछले साल का लॉक डाउन गुजरने के बाद कुछ दिन में जब गाड़ी पटरी पर आई तो कलियर के दुकानदार पिछले लॉक डाउन में हुए नुकसान हो भूलने लगे थे। लेकिन इस साल लगे लॉक डाउन ने दुकानदारों की कमर तोड़ कर रख दी है जो कि एक चिंता का विषय है क्योंकि दुकानदारों को अपने साथ-साथ अपनी लेबर के खर्चे का भी ध्यान रखना होता है जिससे कलियर के दुकानदारों के साथ-साथ दुकानों पर काम करने वाले मजदूरों के सामने भी इस बार रोजी-रोटी का संकट गहराता हुआ दीख रहा है। वही स्थानीय दुकानदारों ने सरकार से दरगाह साबिर को जल्द खोलने की गुहार लगाई हैं दरगाह साबिर पाक के खुलने से स्थानीय लोगों को राहत मिलेंगी और जिससे स्थानीय लोगों अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।