6,497 total views
उत्तराखंड में आज ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी
रिपोर्टर प्रियांशु सक्सेना:24पब्लिक न्यूज़
उत्तराखंड: मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बुधवार को भी देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है। जबकि, पर्वतीय इलाकों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। दून मसूरी में अधंड के साथ बौछारें दून, मसूरी और विकासनगर में शाम को काले बादलों के डेरे के बीच अंधड़ चला और कई जगह बौछारें भी गिरीं। विभिन्न क्षेत्रों में अंधड़ के कारण पेड़ और विद्युत पोल गिरने की सूचना है। जबकि, दून के ज्यादातर इलाकों में इस दौरान बिजली भी गुल रही। मसूरी में तेज हवाओं के बाद बौछारें गिरीं और तापमान ने फिर गोता लगाया।