436 total views
माजरा के जामिउल-उलूम मदरसे को किया गया कोविड केयर अस्पताल में तब्दील डीएम करेगे निरक्षण:
रिपोर्टर प्रियांशु सक्सेना:24 पब्लिक न्यूज़
देहरादून। कोरेाना महामारी के बीच इंसानियत और भाईचारा का पैगाम देते हुए राज्य के सभी मदरसे और मस्जिदों को कोविड केयर सेंटर व कंट्रोल रूम बनाने की पेशकश करने के क्रम में माजरा स्थित इदारा जामिउल-उलूम मदरसा पूरी तरह से कोविड केयर सेंटर के रूप में तब्दील हो चुका है। आज यानी बुधवार को जिलाधिकारी के निरीक्षण और निर्देश के बाद इसे जरूरतमंदों के स्वास्थ्य लाभ के लिए खोला जाएगा। शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी, समाजसेवी डॉ. एस फारुख, मुस्लिम सेवा संगठन के संरक्षक जावेद खान व अध्यक्ष नईम कुरैशी के साथ अन्य धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों ने मंगलवार शाम माजरा पहुंचकर कोविड केयर सेंटर के लिए बनाए गए मदरसे में व्यवस्था जानी। शहर काजी ने बताया कि देहरादून से इसकी शुरुआत हो चुकी है, अन्य जिलों में भी उलेमा से इसी तरह व्यवस्था बनाकर इस महामारी से संक्रमित व्यक्तियों की मदद करकी अपील की है। मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने बताया कि मदरसा पूरी तरह से अस्पताल में तब्दील हो चुका है। जिलाधिकारी को इसके निरीक्षण के लिए आना था, लेकिन उन्होंने समय का अभाव बताते हुए बुधवार को निरीक्षण की बात कही है। उनके निर्देश मिलते ही यह सेंटर संचालित हो जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल यहां दो बड़े हॉल में 60 बेड लगाए गए हैं, इसके साथ ही ऑक्सीजन सिलिंडर व गैस की व्यवस्था की गई है। कोई भी व्यक्ति यहां मरीज को ला सकता है। वहीं, उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से जारी कोवड कंट्रोल रूम में कई बार नंबर नहीं उठाते या जवाब देरी से मिलता है। ऐसे में पलटन बाजार स्थित जामा मस्जिद में बुधवार से कोविड कंट्रोल रूम बनाकर जरूरतमंदों के लिए नंबर भी जारी किया जाएगा।