481 total views
फुरकान अहमद को भारी संख्या में मिलते समर्थन से अन्य दलों के प्रत्याशियों में मची खलबली,प्रत्याशियों के बड़े बड़े दावे हो रहे फेल
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही हैं वैसे वैसे प्रत्याशियों भी चुनाव प्रचार में अपने ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। कई दल के नेता एक दल को छोड़कर दूसरे दल का दामन थाम रहे हैं। पिरान कलियर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी फुरकान अहमद ने भी अपने चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दी है। फुरकान अहमद की चुनाव प्रचार में ताकत झोंकने से अन्य दलों के प्रत्याशी में खलबली मची हुई हैं। क्योंकि हर रोज भारी संख्या में क्षेत्र के लोग फुरकान अहमद को अपना समर्थन देकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। कलियर विधानसभा के पाडली गुज्जर गांव में फुरकान अहमद ने बीएसपी नेता तालिब प्रधान और बीजेपी नेता नौशाद राणा व सदाकत ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ कॉग्रेस पार्टी में शामिल हो गए कांग्रेस पार्टी में आए सभी लोगों का फुरकान अहमद ने स्वागत किया। सभी ने फुरकान अहमद को भारी मतों से जीतकर विधानसभा भेजने का वायदा किया। विधायक फुरकान अहमद विरोधियों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं आसपा बसपा,आप,भाजपा के लोगों को पार्टी में शामिल कर अपना कुनबा बढ़ा कर सभी दल के प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ा दी हैं। फुरकान अहमद ने कहा पाडली गुज्जर गांव के लोगों ने जो प्यार और सम्मान मुझे दिया है मैं उनका आभारी हूं और इन लोगों के प्यार और सम्मान से भारी मतों से जीत हासिल कर जनता के रुके विकास कार्यो को पूरा करने का काम करेंगे। इस दौरान नौशाद राणा ,तालिब प्रधान, सदाक़त,साहिल राना आदि समर्थक मौजूद रहे।