722 total views
खुलेआम रोड़ किनारे चल रहा खाईबाड़ी का कारोबार,क्षेत्र के युवा भी आ रहे सट्टे की जद में,कुछ लोग तो अपने बच्चो का पेट काटकर लगाते है सट्टा।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर।पिरान कलियर थाना क्षेत्र में खाईबाड़ी जुआ सट्टे का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।आलम यह है कि सट्टा कारोबारी खुलेआम रहमतपुर रोड़,हज हाउस रोड़,अब्दुल शाह के आसपास खाईबाड़ी सट्टे के कारोबार को बड़े पैमाने पर अंजाम दिया जा रहा हैं।वही पुलिस इन खाईबाड़ी कारोबारियों पर पूरी तरह शिकंजा नही कसपा रही है।आपको बता दें कि कलियर थाना क्षेत्र सट्टा कारोबार कराने वाले अपराधियों के लिए सुरक्षित स्थान बनता जा रहा है। चाय की दुकानों से लेकर गली मोहल्ले के चौराहो पर सट्टे का कारोबार जोरों पर चल रहा है।कलियर के आस पास के क्षेत्र से आकर लोग सट्टा जुआ खाईबाड़ी का कारोबार करते है।लेकिन ऐसा नही है की कलियर पुलिस इन पर कार्रवाई नही करती समय-समय पर चेकिंग करके इन खाईबाड़ी करने वाले लोगो को सलाखो के पीछे भी पहुँचाती है।लेकिन कार्रवाई के बाद भी जमानत पर आने के बाद फिर उसी काम को अंजाम देते है।लेकिन पुलिस की नजर से बड़े स्तर पर खाईबाड़ी करने वाले माफिया साफ बच जाते है जिन पर कोई कार्रवाई नही हो पाती।