441 total views
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कर सकते है बड़ी घोषणा
रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज देहरादून एयरपोर्ट पर पहुचे जहा उनका कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साह के साथ स्वागत किया गया। अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के चहरे के रूप मे कर्नल अजय कोटियाल के नाम की घोषणा कर सकते है। अरविंद केजरीवाल जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से बीजापुर गेस्ट हाउस देहरादून के लिए रवाना हुए। जिसके बाद उन्होंने दोपहर 1:00 भजे सर्वे चौक डालनवाला में स्थित आईआरडीटी सभागार की एक बैठक में हिस्सा लिया। अपने पिछले दौरे पर अरविंद केजरीवाल ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का चुनावी वायदा किया था। जिसके बाद उत्तराखंड की राजनीति में एक जबरदस्त भूचाल आया था। जिसके बाद राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस की जमकर विचार मंथन करना पड़ा था। इस दूसरे दौरे में भी माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल एक बार फिर कोई नई और बड़ी घोषणा कर सकते है। सीएम केरजीवाल मुफ्त पानी के अलावा भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कोई बड़ी घोषणा कर सकते है।