
981 total views
खादिमें खास व बेटे को लेकर क्षेत्र जनता में गुस्सा,पत्र लिखकर जिला अधिकारी से की शिकायत
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
पिरान कलियर। फर्जी खादिमों के साथ साथ अब खादिमें खास का लक़ब लगाने वाले दरगाह मौज्जम व उसके बेटे समद के खिलाफ भी क्षेत्र की जनता का गुस्सा फूटने लगा हैं अखिल भारतीय शिव सेना के शहर अध्यक्ष हरिद्वार मनदीप पुनिया ने एक पत्र लिखकर जिला अधिकारी को अवगत कराया है की मौज्जम जायरीनों से गुस्ल के पानी वह चरागी के तेल के पैसे लेता है।उन्होंने इन फर्जी खादिमो की शिकायत दरगाह प्रबंधक से कई बार कर चुके हैं लेकिन शिकायत करने के बाद भी दरगाह प्रबंधक कोई ठोस कार्रवाई नही हुई हैं अगर इन के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई ना हुई तो वह धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे। दरगाह साबिर पाक की रात तीन बजे की ख़िदमत खास माने जाते हैं जिसमे मजार शरीफ को ग़ुस्ल शरीफ दिया जाता हैं जिस पानी से ग़ुस्ल शरीफ दिया जाता है उस पानी को बाहर से आए ज़ायरीनों प्रसाद के तौर पर लेकर जाते हैं।
आपको बता दें की पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक इन दोनों फर्जी खादिमों को लेकर चर्चाओं में हैं आलम यह है कि दरगाह में फर्जी खादिमों का हर दिन एक नया कारनामा सामने आ रहा है लेकिन दरगाह प्रशासन इन फर्जी खादिमो पर कोई भी कार्रवाई करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। दरगाह साबिर पाक में फर्जी खादिमों का बोलबाला है फर्जी खादिमों बाहर से आये ज़ायरीनों से लेकर दरगाह में रखे दानपत्रों पर अपना हाथ साफ कर रहे हैं लेकिन दरगाह प्रशासन ऐसे फ़र्ज़ी खादिमों पर शिकंजा कसने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। सोशल मीडिया पर हर दिन एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे साफ देखा जा सकता है कि दरगाह में रखा दानपात्र से फर्जी खादिम पैसे निकाल रहा है और दूसरा वहां खड़ा फर्जी खादिम ज़ायरीनों से पैसे ले रहा है जिस तरह से फर्जी खादिम दरगाह के अंदर खड़े होकर पैसे दानपात्र से निकाल रहे हैं इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि कही न कही दरगाह प्रबंधक या दरगाह सुपरवाइजर की साठगांठ से ज़ायरीनों ओर दानपात्र से पैसे निकालने का धंदा चल रहा है।