970 total views
शुक्रवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर 06.95 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
(साजिद अली ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पुब्लिक न्यूज़)
कलियर।शुक्रवार को कलियर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को धरदबोचा।वही कलियर क्षेत्र में बाहर से लाकर स्मेक चरस गांजे की सप्लाई कर रहे है जिससे क्षेत्र की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आती जा रही है।और नशे की लत को पूरा करने के लिए युवा चोरी चकारी जेसे अपराध करने से भी नही डरते।वही आपको बता दें कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त अभियान में अवैध मादक पदार्थों शराब,स्मैक,चरस,गांजा आदि तस्करी रोकथाम करने के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना पिरान कलियर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत दौराने चैकिंग दिनाक 09.02.24 को 01 अभियुक्त सुहेब पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम बेडपूर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार को बेडपुर चौक से करीब 100 मीटर आगे धनोरी की तरफ नई प्लाटिंग वाले रास्ते पर से 06.95 ग्राम अवैध स्मैक/के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 39/2024 धारा 8/21/60 NDPS एक्ट पंजीकृत किया गया।अभियुक्त को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जायेगा।वही कलियर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त के अपराधीक इतिहास की जानकारी की जा रही है।पुलिस टीम में उ.नि. उमेश कुमार,हेड का.बबलू कुमार,हेड का. संजय रावत,हेड का.भीमदत्त शर्मा,हेड का. सोनू चौधरी,का. जितेंद सिंह आदि शामिल रहे।