530 total views
देहरादून पुलिस पहुंची शादी समारोहमें,वेटर और बैंड वालो को किया बाहर
रिपोर्टर: प्रियांशु सक्सेना 24 पब्लिक न्यूज़
डोईवाला। सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो दिन भर वायरल होता रहा, जिसमें एक अधिकारी बारातियों को धमकाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के बाद राजपुर थाना पुलिस भी हरकत में आई और क्षेत्र में चल रहे एक शादी समारोह में पहुंच गई। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर थाना राजपुर के एसओ राकेश शाह मालसी क्षेत्र में चल रहे शादी समारोह में पहुंचकर अनुमति के आदेश को चेक किया। इस दौरान पुलिस ने शादी में मेहमानों की गिनती की और वहां काम कर रहे वेटर और बैंड वालों को बाहर कर दिया। वहीं शादी आयोजकों को कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन से अवगत कराया। दूसरी ओर प्रशासन की ओर से शादी समारोह में अधिकतम संख्या 50 तो तय कर दी है, लेकिन अब तक पास की व्यवस्था नहीं हो पाई है। यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि पास कौन जारी करेगा। यही कारण है कि आयोजकों को ओर से शादी की अनुमति पहले ही ली हुई है और उसी आधार पर मेहमानों को भी बुला रहे हैं।