537 total views
कैबिनेट मंत्री ने किया ऑक्सिजन प्लांट का निरीक्षण,भेल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता बढ़ाई जाएगी
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
हरिद्वार। देश भर में कोरोना की दूसरी कहर बरपा रही है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते मरने वालों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिससे भयावह स्थिति बनी हुई है। सरकारी हॉस्पिटल समेत निजी हॉस्पिटल कोरोना मरीजो से भरे हुए है। हरिद्वार में कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या के साथ साथ मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने भेल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी समेत मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। भेल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने के बाद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्लांट की क्षमता बढ़ाने और ऑक्सिजन का नया प्लांट लगाने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से अनुरोध किया गया है जिससे भेल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत होगी ऐसे में ऑक्सिजन का नया प्लांट लगने ओर ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता बढ़ाने से कोरोना संक्रमित लोगों को राहत मिलेगी।