
537 total views
कोविड नियमों जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां, शादी समारोह में बार बालाओं ठुमके
संवाददाता: नासिर हुसैन 24 पब्लिक न्यूज़
आज़मगढ़। कोरोना महामारी के चलते मौत का भयानक मंजर देखने के बाद भी लोग मनोरंजन के नाम पर बार-बालाओं के ठुमके देखना पसंद कर रहे है। वो भी कोरोना गाइड लाइन का पालन न करते हुए। सवाल यह है कि इस तरह के कार्यक्रम कैसे हो रहे हैं? जबकि महामारी के चलते कोरोना बुरी तरह अपने पांव फैला रहा।
जहां कोरोना महामारी के चलते लोग डरे सहमे हुए घरों में रहने को मजबूर है।जहां पुलिस पूरी तरह सख्त है और लोग सिर्फ आवश्यक कार्य होने पर ही घरो से बाहर निकल रहे है वहीं कुछ लोग शादी-व्याह के मौके पर मनोरंजन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। शादी में बार बालाओं के डांस बदस्तूर जारी है। ऐसा ही मामला जनपद आजमगढ़ के सिधारी व जीयनपुर थाना क्षेत्रों के अंतर्गत एक दिन पूर्व की अलग-अलग शादियों के बार बालाओं के डांस वाले वीडियो वायरल हो रहै हैं। जिसमे शोशल डिस्टेंसीनग की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।जिसको देख के लगता है कि लोगो के भीतर से अब कोरोना जैसी भयंकर महामारी का खौफ खत्म होता दिख रहा है जिसमें बिना मास्क, बिना सामाजिक दूरी के लोग शादियों में बार बालाओं के डांस के साथ ही ठुमके लगाते दिख रहे हैं।किसी को न कोरोना जैसी बीमारी का खौफ न ही पुलिस का डर दिख रहा।