402 total views
कुल शरीफ की रस्म अदा कर अकीदतमंद जायरीनो ने नम आँखों के साथ मांगी दुआ।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर।दरगाह साबिर पाक के 753 वे सालाना उर्स की अहम रस्म कुल शरीफ अदा की गई जिसमे सेकड़ो जायरीनो ने शिरकत कर दुआ मांगी।साबिर पाक के सालाना उर्स में बुधवार सुबह महफ़िल खाने में साबिर पाक के 753 वे सालाना उर्स की सबसे बड़ी रस्म कुल शरीफ दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी ने अदा कराई।उसके बाद उर्स में आए अकीदतमंद जायरीनो के लिए शाह अली एजाज साबरी ने साबरी जामा मस्जिद के इमाम हाफिज सऊद साबरी और शाह यावर अली ने बड़ी अकीदत के साथ देश दुनिया में अमनो अमान की दुआ मांगी। कुल शरीफ की रस्म में साबिर पाक का सजरा पढ़ा गया। कुल शरीफ की रस्म मे दूर दराज से आए अकीदतमंद जायरीन खादिम सूफियो सहित देश के कौन कोने से आए जायरीनों ने भाग लिया। दुआ के समय सभी अकीदतमंदों जायरीनो की आँखों से आंसू छलके।उसके बाद महफिले शमा का आयोजन हुआ। देश से आये नामी गिरामी कव्वालों ने अपने अपने कलाम पेश किए।कुल शरीफ की रस्म में साबरी सज्जादानशीन परिवार की और से सज्जादा प्रतिनिधि शाह सुहैल,शाह खालिक,मखदूम साबरी,आदिल हबीब,सूफियान बाबा,अहमद मियां,शाह गाजी,शाह असद,नय्यर अजीम,आदि ने शिरकत की। इस मौक़े पर अनवर जमाल काजमी,नोमी मियां,अनीस,सफीक साबरी,राव आफाक,मुनव्वर साबरी,सूफी राशिद साबरी,राजी मियां,खालिद साबरी साजिद साबरी आदि अकीदतमंद जायरीन मौजूद रहै।