
658 total views
खुलेआम गुंडागर्दी व मारपीट का ठिकाना बना टोल प्लाजा बहादराबाद क्षेत्र पुलिस मोन।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्र में जब से राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा शुरू हुआ है तभी से टोल प्लाजा पर घुंडे टाईप लड़के कार्यरत कर्मचारियों द्वारा रोज किसी न किसी बात को लेकर अभद्र व्यवहार की सूचना आ रही है।
अभी चन्द रोज पहले ही बहादराबाद निवासी भाजयुमो नेता के साथ मारपीट की घटना हुई थी और देर रात हरियाणा के यात्रियों के साथ टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए मारपीट का वीडियो सामने आया है।
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार में हरियाणा के 4 यात्री दिल्ली की और जा रहे थे जैसे ही वे बहादराबाद टोल प्लाजा पर पहुंचे तभी टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी और बात इतनी बढ़ गयी टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा यात्रियों के साथ खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए मारपीट की गई।
इतना ही नहीं उन यात्रियों में से एक यात्री द्वारा पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया गया। इस बात की जानकारी जब टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारियों को लगी तो उन्होंने यात्री से जबरदस्ती मोबाइल छीन लिया और उसके साथ भी मारपीट करते हुए घटना का शूट वीडियो डिलीट कर दिया। टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारी यदि इसी प्रकार खुलेआम गुंडागर्दी करते रहे तो कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। इसलिये स्थानीय प्रशासन को इस और ध्यान देने की जरूरत है और टोल प्लाजा पर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की जरूरत है।