445 total views
सैनी समाज के 8 युवकों पर मुकदमा दर्ज मामला ने पकड़ा तूल,सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर किया पुतला दहन
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। हरिद्वार के फेरूपुर गांव में एक कार्यक्रम के दौरान सैनी समाज के 8 युवकों पर आपदा प्रबंधन के तहत मुकदमा दर्ज मामला अब तूल पकड़ा जा रहा है।वही सैनी समाज के लोग इसका जमकर विरोध कर रहे है। सैनी समाज के लोगों का आरोप है कि युवकों को साजिशन फंसाया जा रहा है इसलिए सरकार युवकों पर लगे मुकदमें को तुरंत वापस ले नही तो इसका खामियाजा आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों में सरकार को भुगतना पड़ सकता है। वहीं सैनी समाज के लोगों ने रुड़की के चंद्रशेखर चौक पर पुतला दहन कर अपनी नाराजगी जाहिर की उन्होंने कहा कि जिले की हर तहसील में शासन प्रशासन का पुतला दहन किया जा रहा हैं। आरोप है जब सभी राजनीतिक पार्टियां अपने कार्यक्रम कर रही है लेकिन उन पर आपदा प्रबंधन के तहत कोई मुकदमा दर्ज नही किया जा रहा है और इन युवकों को बेवहज परेशान करने का काम पुलिस प्रशासन कर रहा है। सैनी समाज के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि युवकों पर लगे मुकदमे जब तक वापस नही लिए जाते हैं जब तक गांव गांव में जाकर धरना प्रदर्शन और पुतले दहन का कार्यक्रम किया जाएगा। वही इस मौके पर ब्रह्मपाल सैनी,राजकुमार सैनी,सहदेव,राहुल,बिट्टू,अमित,जितेंद्र,रजनीश सहित सैनी सामाज के कई लोग मौजूद रहे।