506 total views
सी सी सड़क में घटिया सामग्री लगाने वह सड़क का लेवल सही ना होने की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भारापुर भौंरी की जुलाहो वाली गली में सड़क बनाने में ठेकेदार द्वारा लगाई जा रही है घटिया सामग्री। जिसे लेकर रोज क्षेत्र के लोगों का विरोध करने के बाद भी ठेकेदार नहीं लगा रहा मानकों के अनुरुप सामग्री। आपको बता दें की पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र के गांव भौंरी में जुलाहों वाली सी सी सड़क बनाए जा रहे हैं जिसमें ठेकेदार द्वारा रत्मउ नदी का रेत पांगी वह भागर जैसा घटिया क्वालिटी का सीमेंट लगाकर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है। और ग्रामीणों का कहना है की इस जगह से पूरे गांव का पानी सप्लाई होता है जो कि इस सड़क का लेवल नाली वगैरह भी सही नहीं कर रखा और ना ही पहले कीचड़ व नाली साफ कराए गए गई। कीचड़ में ही सड़क बनाई जा रही है जोकि कुछ दिनों में ही टूट जाएगी और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा इस संबंध में ग्रामीणों ने संबंधित विभाग में शिकायत भी दर्ज कराई है।सुत्रो की माने तो ठेकेदार वह जे ई की मिलीभगत से क्षेत्र में कोई भी कार्य मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा है और ना ही काम चलते समय कोई जे ई वगैरा साइड पर भी आकर नहीं देखता है जिससे ठेकेदार अपनी जेब भरने में लगे रहते हैं और इससे सरकार को भी लाखों रुपए का चुना लगाया जा रहा है। क्योंकि सामग्री में भ्रष्टाचार कर जो कार्य कराया जा रहा है वह कुछ दिनों में ही टूट जाएगा जिससे यह सड़क सरकार को दोबारा बनवानी पड़ेगी और उसमें फिर इतना ही खर्चा आएगा जिसे जनता के साथ-साथ सरकार को दी इसका काफी नुकसान होगा। ग्रामीण हारून ने ठेकेदार के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल वह एसडीएम रुड़की को इसकी शिकायत कर ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाही करने की मांग की है।वही संबंधित विभाग के अधिकारी प्रदीप चौहान ने बताया की ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिली है सड़क की जांच कराई जाएगी अगर कोई अनिमित्य पाई गई तो सड़क को तोड़कर ठेकेदार द्वारा दोबारा बनाई जाएगी।