521 total views
वीडियो वायरल होने से दरगाह प्रबंधक की बढ़ी मुश्किलें,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा वीडियो जांच के बाद होगी कार्रवाई
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक कार्यलय में तैनात अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार,लूटखसोट, चोरी जैसे मामले सामने आते रहते हैं। समय समय पर चोरी लूटखसोट की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होती रहती हैं लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। इस बार दरगाह प्रबंधक मोहम्मद हारून की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही हैं वीडियो में देखा जा रहा है कि दरगाह प्रबंधक मोहम्मद हारून अपने कुछ चहिते ओर रिश्तेदार के साथ दरगाह साबिर पाक में सेवा करा रहे हैं। हैरत की बात तो यह है कि प्रबंधक साहब के साथ जो व्यक्ति अपना कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है यह व्यक्ति दरगाह के दानपात्र पर खड़ा होकर ज़ायरीनों से लूटखसोट करते हुए वीडियो वायरल भी हुआ था। लेकिन प्रबंधक साहब ने इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कि प्रबंधक साहब कार्रवाई करते भी कैसे दानपात्र पर खड़ा होकर ज़ायरीनों से लूटखसोट करने वाला व्यक्ति प्रबंधक साहब का खास रिश्तेदार है। आप खुद इन तस्वीरों से अंदाजा लगा करते है। लूटखसोट, दरगाह के गेट पर ताला लगते हुए और दरगाह में रात के तीन बजे की सेवा में यह व्यक्ति देखा जा सकता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि दरगाह साबिर पाक में खुलेआम लूटखसोट, दानपात्र से दान के पैसे चोरी करने वाले व्यक्ति प्रबंधक साहब के खास नहीं है। दरगाह प्रबंधक साहब अपने चहितो ओर रिश्तेदारों को दरगाह से लाभ पहुचने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कैसे अपनो की जेब भरी जाए बस इसी एवज में लगे हुए है। सवाल यह है कि जब उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक ने कोरोना की वजह से 1 मई से पिरान कलियर स्थित तीनों दरगाहों को तत्काल प्रभाव से खास व आम लोगों के लिए बंद करने का आदेश दिया था। एक नियमित समय में वहां के कर्मचारियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सफाई के निर्देश दिए गए थे। प्रबंधक साहब बाहरी लोग और दरगाह में ज़ायरीनों से लूटखसोट करने वाले व्यक्ति को लेकर रात की सेवा में अपने साथ क्यो गए।दरगाह कार्यलय में सुपरवाइजर से लेकर कर्मचारियों की लंबे फ़ौज तैनात हैं। लेकिन प्रबंधक साहब ने सुपरवाइजर से लेकर किसी भी दरगाह कर्मकारी को अपने साथ लेना उचित नहीं समझा। वही इस पूरे मामले पर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल का कहना है कि उनके संज्ञान में यह वीडियो आया है। जिसकी जांच की जाएगी कि यह वीडियो किस समय का है यदि लोगों को दरगाह की तरफ से किसी तरह के नियमों के खिलाफ जाकर प्रवेश दिया गया है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले की जांच कब तक हो पाती हैं कब दरगाह प्रबंधक साहब और बाहरी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि दरगाह साबिर पाक में फर्जी खादिमों की ज़ायरीनों से लूटखसोट करते हुए वीडियो भी वायरल हुई थी जिसके बाद दरगाह प्रशासन ने 15 फर्जी खादिमों की लिस्ट भी जारी की थी वीडियो में फर्जी खादिम बाहर से आने वाले ज़ायरीनों से खुलेआम लूटखसोट करते नज़र आ रहे हैं। लेकिन आज तक इन सभी के खिलाफ कोई दरगाह प्रशासन कार्रवाई नहीं कर सका है।