594 total views
उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते आबदा का केहर नही रुक रहा है बारिश के कारण रविवार को फुरकान का मकान भरभराकर जमिदोज हो गया।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।नगर पंचायत पिरान कलियर वार्ड दो में रविवार को फुरकान का मकान भरभराकर जमीदोज हो गया।वही तेज बारिश के कारण समय रहते मकान से कीमती सामान निकाल लिया था ओर गनीमत यह रही के कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।वही अध्यक्ष प्रतिनिधि ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जल्दही मकान बनवाने का आश्वासन दिया।और वार्ड सभासद प्रतिनिधि आस मोहम्मद ने मौके पर पहुँच कर निरक्षण किया ओर प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत मकान बनवाने का किया वादा।आपको बता दें कि भारी बारिश के कारण आई आपदा में नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड 2 में एक मकान का लेंटर गिरकर खाक हो गया जिसकी सूचना पाकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि का लड़का ताबिश व वार्ड सभासद प्रतिनिधि आस मोहम्मद ने मौके पर पहुँच कर प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत नगर पंचायत द्वारा पीड़ित परिवार को आवास बनवाने का आश्वासन दिया वहीँ वार्ड सभासद ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 2 में फुरकान नाम के व्यक्ति का मकान गिर गया है जो जर्जर हालत में था जिसकी सूचना पाकर हम मौके पर पहुँचे हैं और पीड़ित परिवार का नगर पंचायत द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत मकान बनवाने का आश्वासन दिया गया है।