423 total views
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान काजी निजामुद्दीन कि जनसभा में हजारों की संख्या मे पहुंचे समर्थक।
ब्यूरो रिपोर: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की।कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा हरिद्वार से शुरु होकर रुड़की पिरान कलियर भगवानपुर इकबालपुर झबरेड़ा से होकर विधानसभा मंगलौर में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया काजी निजामुद्दीन ने जनसभा में पहुंचे हजारों कर्यकर्ता का दिल से शुक्रिया अदा किया। वह काजी निजामुद्दीन अपने समर्थको के बीच नीचे ही बैठे रहे और उनका होसला बुलन्द किया।आपको बता दें कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा रविवार को मंगलोर विधानसभा में काजी निजामुद्दीन के प्रोग्राम में पहुंची जहां हजारों की जनसंख्या में लोगों ने परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया और कांग्रेस को अपना वोट देने का भी वचन लिया। और काजी निजामुद्दीन ने कहा की हम अपने मेनुफेस्टो में सीपीयू यूनिट वह विधुत विभाग द्वारा जनता को परेसान करते है इसे हम उसमे दर्ज करेंगे।जो प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड से यूनिट काटे है जो कांग्रेस सरकार की देन थी।बीजेपी सरकार में किसान से लेकर मजदूर तक परेसान है इसलिए राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होगा और फिर से विकास की लहर दौड़ेगी जो कि झूठी सरकार में रुक गया है वह कांग्रेस की सरकार ही करेगी।नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश की जनता को ठगा है और इस सरकार में सभी वर्ग के लोगों को ठगा है।वह कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने कहा कि विधायक काजी निजामुद्दीन के हाथो को मजबूत करना है क्षेत्र में बहुत सी पार्टी वोट लेने के लिए आपको बहकायगी लेकिन तुम्हे किसी के बहकावे में नही आना है और अपने नेता का साथ देना।वही प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा की बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए उवैसी जैसे भी अपने नेता को आपके बीच उतरेंगी लेकिन आपको किसी की बातों में नही आना अपने ईमानदार आपके बीच के नेता काजी निजामुद्दीन को जितना है।इस मौके पर प्रदेश प्रभारी दिवेन्द्र यादव ,प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल,सह प्रभारी दीपका पांडये,नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह,शारिक सुल्तान,विधायक फुरकान अहमद ,विधायक ममता राकेश,पूर्व जिला अध्यक्ष राव अफाक,मनोहर लाल शर्मा,विधायक आदेश चौहान,पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा,राजेश धस्माना,कार्यकारी अध्यक्ष जीतराम,रणजीत रावत,मिरहसन प्रधान, मास्टर शकील,असलम पहलवान, राव शेर मोहम्मद,आदि मौजूद रहे।