
530 total views
कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करने वालों के काटे चालान,वही हुड़दंग मचाने वाले पांच युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर। दरगाह साबिर पाक के 753 वे उर्स मेला के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करने वालों के काटे चालान बुधवार को कलियर पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान मे दस लोगों के बिना मास्क के चालान किए गए जिइसे ₹5000 का जुर्माना वसूला गया।वही 41 लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन में चालान किए जिइसे ₹4100 का जुर्माना वसूला गया।वह उर्स मेले के दौरान अवैध सड़क के बीच मे रेहड़ी ठेली लगाकर तथा अन्य दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर 69 लोगों के चालान किए गए धारा अंतर्गत 81 पुलिस एक्ट के तहत किए गए जिइसे कुल ₹22000 का जुर्माना वसूला गया
वही कलियर दरगाह साबिर पाक के 753 वे उर्स मेले के दौरान हुड़दंग मचाने वाले 5 लोगों को कलियर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया युवकों ने पूछ ताछ में अपना नाम नोमान पुत्र नफीस निवासी भारापुर,साहिल पुत्र इकराम निवासी रामपुर,सोहेल पुत्र रहमान निवासी सती मोहल्ला,कमरुद्दीन उर्फ हीरालाल पुत्र अमीचंद ग्राम मंडी,मोबीन पुत्र बाबू निवासी रहमतपुर रोड कलियर बताय जिनको आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।