691 total views
कांवड़ पटरी से अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर कार सवार से लिफ्ट मांग कर नगदी,मोबाइल, लेपटॉप लूट कर हुए फरार।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर। थाना क्षेत्र कांवड़ पटरी बिजली घर के पास कार सवार दीपक कुमार मुजफ्फरनगर निवासी से लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश हुए फरार।जानकारी के अनुसार दीपक कुमार ने कलियर खाने में तहरीर देकर बताया कि वह अपनी कार से बहादराबाद ऑफिस जा रहा था जैसे वह कांवड़ पटरी बिजली घर के पास पहुंचा तो उसे एक व्यक्ति ने हाथ देखकर लिफ्ट मांगी तो मेने कार रोक कर उस व्यक्ति को कार में बैठा कर चल दिया कुछ दूर आगे चलकर उस व्यक्ति ने अपने साथी आने का बहाना बनाकर कार रोकने को कहा जैसे मेने ने कार की स्पीड़ कम की तो लिफ्ट लेकर बैठे व्यक्ति ने मेरे सर पे तमंचा लगाकर समान और पैसे निकालने को बोला वही पिछे से पल्सर गाड़ी पर उसके दोस्त भी आगए।दीपक कुमार ने बताया की उसके दोस्त ने मुझे धमकाया और दस हजार रुपये, मोबाइल,लेपटॉप लुटकर हरिद्वार की तरफ फ़रार होगए।