457 total views
कांग्रेस का बढ़ा कुनबा,पूर्व प्रधान अकरम अली ने सेकड़ो समर्थको के साथ हाजी फुरकान अहमद का किया स्वागत
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का लगातार जनाधार बढ़ता जारहा है।कॉग्रेस पार्टी प्रत्याशी हाजी फुरकान अहमद का पूर्व प्रधान अकरम अली ने मुक़र्रबपुर अपने आवास पर सेकड़ो समर्थको के साथ फूलमालाओ से स्वागत किया।इस दौरान उन्होंने हाजी फुरकान अहमद को भारी मतो जीत दर्ज करने का आह्वान किया।पूर्व प्रधान अकरम अली ने अपने आवास पर वर्तमान विधायक हाजी फुरकान अहमद का अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ फूलों से स्वागत किया है।और उन्होंने लोगों से फुरकान अहमद को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया।इस दौरान पूर्व प्रधान अकरम अली ने कहा कि हमने हाजी फुरकान अहमद को पूर्ण रूप से समर्थन दिया है और उनको भारी मतों से जीताकर भेजने का काम करगे। और इस बार पिरान कलियर विधानसभा से जीत दर्ज कर हाजी फुरकान अहमद हैट्रिक लगाने का काम करेगें।वही हाजी फुरकान अहमद ने कहाँ की आप लोगो ने मुझे दो बार कलियर से विधायक बनाकर भेजने का काम किया है। 2012 के मुकाबले 2017 में प्रदेश में कोंग्रेस की सरकार ना होने की वजह से इस बार काम कराने में कुछ कमियां राह गई थी। विपक्ष में होने के नाते क्षेत्र के मुताबिक कार्य नहीं हो पाएं है। इस बार प्रदेश में पुर्ण रूप से कॉग्रेस की सरकार बन्ने जा रही है। जो कमिया रह गई थी उनको इस बार पूरा करने का प्रयास करूंगा मेरा प्रयास क्षेत्र का विकास करना है। इस मौके पर अकरम प्रधान,फरमान,राव अफजल चेयरमैन, मुस्तजाब,मोफिक,ताज मोहम्मद, तुफैल अहमद, डॉकटर इरफान, बाबू, अनीस आलम,मंसूर,मेहरबान,इबादूररहमान,गुलशाद सिद्दीकी, डॉ दिलशाद अली,वरीस आलम,अय्यूब,शमसाद,रहीश अल्वी,खलील,सुलेमान, गुलाम साबिर,जाहिद अली,वहीद, मुराद अली,गुलजार,रहमान,मोबीन अल्वी,अफजाल,इरशाद,सलीम आदि मौजूद रहे।