926 total views
गोवंश स्क्वाड टीम ने एक गांव में छापा मारकर 150 किलो गो मांस के साथ दो बाप बेटो को धरदबोचा,वही मौके का फायदा उठाकर दो युवक फरार।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
रूड़की।थाना बहादराबाद क्षेत्र की चौकी सांतरशाह के गांव भारापुर में गोवंश स्क्वाड टीम ने छापा मारकर 150 किलो गो मांस दो जिंदा गोवंश दो मोटरसाइकिल सहित दो बाप बेटो को मौके से धरदबोचा।वही गोवंश स्क्वाड टीम प्रभारी शरद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की सुबह रुस्तम के मकान में छापा मार कार्रवाई करते हुए रुस्तम वह शादाब को मौके से गोवंश मांस वह उपकरण के साथ गिरफ्तार किया वही दो लोग सलीम वह नोशाद अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।वही शरद सिंह ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिल रही थी कि भारापुर क्षेत्र के जंगल में गोवंश कटान चल रहा है। जिस पर यकीन करते हुए तुरंत कार्रवाई की गई तो दो लोगो को 150 किलो गोवंश चार खुर चुरी कुल्हाड़ी लकड़ी का गुटका के साथ गिरफ्तार किया गया।वही गोवंश स्क्वाड टीम प्रभारी शरद सिंह ने बताया कि जिंदा गोवंश सप्लाई करने वालो की भी जानकारी जुटाई जा रही उनके खिलाफ भी जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जएगी।आपको बता दे की थाना बहादराबाद की चौकी सांतरशाह क्षेत्र में गोवंश वह गो मांस की सप्लाई जोरो पर चल रही है।क्षेत्र में गोवंश सप्लाई करने वाले सांतरशाह चौकी के सामने से ही गोवंश लाकर सप्लाई करते हैं जिनके साथ क्षेत्रीय पुलिस रोक-टोक नहीं करती।अब इसे गोवंश सप्लाई करने वालो के हौसले बुलंद कहे या क्षेत्रीय पुलिस की मिलीभगत यह तो वही जाने लेकिन एक बात जरूर है कि क्षेत्र में गोवंश सप्लाई सांतरशाह चौकी के सामने से ही खुलेआम चल रही है।