1,887 total views
फुरकान को भारी संख्या में मिल रहा लोगों का समर्थन,अन्य दल के प्रत्याशी नहीं बना पा रहे जनता के दिलो में अपने जगह
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर विधानसभा चुनाव मैं हर रोज नया मोड़ आ रहा है क्योंकि विधायक हाजी फुरकान अहमद के समर्थन में लोगों का रुझान भारी संख्या में देख कर लग रहा है। कि कांग्रेस प्रत्याशी हाजी फुरकान अहमद विधानसभा पिरान कलियर सीट को एक तरफा जीते नज़र आ रहे हैं। क्योंकि हर रोज विधानसभा के गांव के लोगों का समर्थन दर्शा रहा है कि पिरान कलियर विधानसभा का चुनाव एक तरफा कांग्रेस प्रत्याशी के पाले में जा रहा है। आपको बता दे की दो बार के विधायक हाजी फुरकान अहमद से क्षेत्र की जनता काफी खुश नजर आ रही है। वही हाजी फुरकान अहमद का कहना है कि विधानसभा पिरान कलियर की जनता मुझे विकास के नाम पर वोट देगी। क्योंकि हमने अपनी विधानसभा में जनता के काफी विकास का काम कराया है। और विधानसभा क्षेत्र के सभी धर्म जाति के लोग हमारे साथ हैं हमने जाति धर्म को पीछे छोड़ कर सभी वर्ग के लोगों का काम कराया है। चाहे वह कब्रिस्तान की बाउंड्री हो या फिर शमशान घाट की छतरी हो या वंहा बैठने का स्थान हो या फिर गली मोहल्लों से लेकर खेत खलियान तक में हमने सड़क का जाल बिछाया है। और शिक्षा स्वास्थ्य क्षेत्र में भी हमने अपनी विधानसभा में बहुत काम कराए हैं। इसलिए जनता हमें हमारे किए हुए काम के नाम पर ही वोट देगी और हम सभी वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं। इसलिए अब विधानसभा चुनाव में जनता भी हमारे साथ खड़ी हुई है। तीसरी बार भी क्षेत्र की जनता मुझे जीतकर विधानसभा भेजेगी। हालांकि कलियर विधानसभा से अन्य के भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में है लेकिन फुरकान अहमद को भारी संख्या मिलता जनसमर्थन दर्शा रहा है कि अन्य दल के प्रत्याशी क्षेत्र की जनता के दिलो में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं।