780 total views
कलियर क्षेत्र में खनन माफिया परमिशन के नाम पर राजस्व को लगा रहे लाखो का चूना,ओवरलोड डम्परों से क्षेत्र की जनता प्रेशान।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर।गुम्मावाला माजरी में परमिशन के नाम पर रहा है खनन,माफियाओं द्वारा डंम्परो को ओवरलोडिंग कर मिट्टी को ठिकाने लगा रहे है।सूत्रों की माने तो गुम्मा वाला माजरी मैं परमिशन से अधिक मिट्टी उठा कर ठिकाने लगा रहे है जिसकी पैमाइश तक भी खनन अधिकारी नही करते।रात के समय भी खनन के डम्पर सड़को पे दौड़ते देखे जा रहे है अगर परमिशन की बात करे तो वह भी 6 बजे तक ही होती।वही इन वाहनों से कई बार बड़े-बड़े हादसे भी हो चुके हैं।ओर इन डंम्परो में बॉडी से उपर मिट्टी भरने के कारण रोड़ पर चलने वाले टूव्हीलर वाहन वह पैदल चलने वाले लोगो की आँखों में हवा से उड़कर मिट्टी डलने से कोई बड़ा हादसा होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता और इन ओवरलोड डम्परों से मिट्टी उड़ने से हवा भी प्रदूषित हो रही है। इन सब के बावजूद भी इन पर रोक नहीं लगाई जा रही है।लेकिन प्रशासन इन खनन के ओवरलोड वाहनों पर अंकुश नहीं लगा पाया है।सासन प्रशासन के सामने से खुलेआम ओवरलोडिंग खनन से भरे हुए डंम्पर व ट्रक्टर ट्राली गुजरते हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती जिससे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। खनन माफियाओं को ना किसी हादसे का डर है और ना ही प्रशासन का डर क्योंकि खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि इके ओवरलोड वाहनो के साथ कोई रोक टोक नही करता खनन अधिकारी भी गोल मोल बात करके अपना पल्ला झाड़ लेते है।आपको बता दे की परमिशन के नाम पर राजस्व को लाखो का चूना लगाया जा रहा है। अब यह खनन माफिया किसी अधिकारी या किसी सफेद पोस की सेह पर राजस्व को लाखों का चूना लगा रहे है यह तो वही जाने।