408 total views
बंद पड़े पुल बनेंगे उर्स में आने वाले जायरिनो के लिए परेशानी का सबब,समय रहते ढूंडना होगा कोई विकल्प।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर दरगाह साबिर पाक के 753 वे सालाना उर्स का चाँद दिखाई देने के साथ ही होगा आगाज। लेकिन उर्स में आने वाले जायरिनो वह स्थानय लोगो के सामने बंद पड़े गंग नहर के पुल की वजह से इस साल सबसे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि कलियर मैं बन रहे नई गंग नेहर के पुल की वजह से जो कलियर में नया पुल बनाया गया था वह भी बंद है।वह पुराना पुल जो अंग्रेजों के टाइम का बना हुआ है वह भी लगभग दो-तीन साल पहले फुल्का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे पुरानी गंग नहर का पुल भी बंद पड़ा हुआ है जिस पर सिर्फ टू व्हीलर वाहन या पैदल ही लोग आ जा सकते हैं। साबिर पाक के सालाना उर्स में हर साल जायरिनो की भीड़ होने पर जाम की स्थिति बनी रहती थी लेकिन इस वर्ष तो दोनों ही पुल बंद है इसलिए उर्स में आने वाले जायरिनो को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा इस और शासन प्रशासन कि और से कोई ध्यान नहीं दे रहा है। क्योंकि ना तो क्षति ग्रस्त फुलकी मरम्मत कराई गई और नाही नए पुल को चालू करने के लिए कोई इंतजाम किया गया शासन प्रशासन के आला अधिकारियों को इस और भी ध्यान देना चाहिए। कि जायरिनो की भीड़ बढ़ने से जो हर वर्ष दोनों पुलों पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती थी तो अब की बार दोनों फूल बंद होने के कारण क्या हाल होगा यह तो उर्स में जायरिनो की भीड़ बढ़ने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन शासन प्रशासन को इसके लिए कोई वैकल्पिक रास्ता बनाना चाहिए या फिर नया जो पुल बना था उसे चालू करा देना ही एकमात्र रास्ता है नई गंग नहर पर जो पुल बन रहा है उसकी वजह से पुरानी गंग नहर पर जो नया पुल बनाया गया था उसको ठेकेदार ने काम करने की वजह से बंद कर रखा है।