480 total views
भगवानपुर में फ्रेंड्स मोबाइल केयर रुड़की के द्वारा सर्विस कैम्प लगाया गया,प्रबंधक साजिद ने बताया की ग्राहको को बेहतर सर्विस देने के लिए कैम्प लगाया है।
ब्यरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की।शुक्रवार को भगवानपुर जिला पंचायत मार्किट में फ्रेंड्स मोबाइल केयर रुड़की के द्वारा एक सर्विस कैम्प लगाया गया। एमआई शाओमी के द्वारा सर्विस को बेहतर बनाने के लिए जिस जगह सर्विस सेंटर नहीं है वहां सर्विस कैंप लगाकर एमआई के ग्राहकों को बेहतर सर्विस प्रोवाइड कराई जा रही है।जो ग्राहक सर्विस सेंटर नहीं जा सकते उनको उन्हीं के क्षेत्र में मोबाइल सर्विस देने का काम उनके क्षेत्र में ही कीया जा रहा है। भगवानपुर में शुक्रवार को सर्विस कैंप सुबह 11:00 बजे से श्याम 5:00 बजे तक लगाया गया जिसमें कुछ ग्राहकों को कैंप में ही मोबाइल सॉफ्टवेयर वगैरह करके तुरंत देदिए गए और कुछ ग्राहकों को सर्विस सेंटर रुड़की भेजा गया। वही फ्रेंड्स मोबाइल केयर एम आई सर्विस सेंटर के प्रबंधक साजिद ने बताया कि हमने अपने एम आई शाओमी के ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए शुक्रवार को भगवानपुर में एक सर्विस कैम्प लगाकर ग्राहकों को उन्हीं के क्षेत्र में सर्विस दी गई। और एमआई की ओरिजिनल चार्जर,डेटा केबल,हेडफोन,पावर बैंक,आदि समान भी डिस्काउंट रेट पर कैम्प के माध्यम से सेल किया गया।वही एम आई शाओमी के आउट ऑफ वारंटी ग्राहकों को कैंप के माध्यम से सर्विस चार्ज का डिस्काउंट भी दिया गया जिसका काफी ग्रह को ने लाभ उठाया।कैम्प में सर्विस सेंटर रुड़की प्रबंधन साजिद,गुलजार,इंजीनियर शमशाद,इंजीनियर आश मोहम्मद,शामिल रहे।
फ्रेंड्स मोबाइल केयर, एमआई सर्विस सेंटर
अड्रेस, देहरादून रोड़ मालविया चौक नियर बीकानेर स्वीट रुड़की।मोबाइल नंबर, 8439391039,8899229951