959 total views
दरगाह परिसर में धागा बांधने के नाम पर आस्थावान जायरीनो से की जा रही है अवैध उगाही,दरगाह प्रबंधन तंत्र मौन।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर। दरगाह साबिर पाक में आस्थावान जायरीन देश विदेश से अपनी मन्नत मुरादे लेकर आते है।लेकिन दरगाह परिसर में आस्थावान जायरीनों से अवैध उगाही करने का नया-नया तरीका अपना रहे है कुछ लोग।वही एक मामला गुरुवार को सामने आया जिसमें जायरीनो के हाथ पर धागा बांधकर कुछ लोग अवैध उगाही कर रहे है।
वही अगर जायरीन इन अवैध उगाही करने वालों से धागा वगैरह नहीं बंधवाते तो यह लोग जायरीनो के साथ बदतमीजी करने पर उतर जाते हैं।आपको बता दें कि दरगाह साबिर पाक में देश विदेश से लाखों जायरीन अपनी मन्नत मुरादे लेकर आते है।वही दरगाह परिसर में आस्थावान जायरीनो से अवैध उगाही खुलेआम की जा रही है जिसे दरगाह प्रबंधन तंत्र आंख बंद कर देख रहा है।ठोस सूत्रों का कहना है की यह अवैध उगाही करने वाले पीआरडी जवानो वह दरगाह कर्मचारियों से मिले होते और जो पैसा जायरीनो से अवैध उगाही कर लिया जाता है उसे सब मिल बांटकर खाते हैं।