
488 total views
रुड़की तहसील के गाँव भारापुर में हाजी इरशाद के यहाँ केम्प लगाकर ग्रामीणों को वैक्सीन लगाई गई।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। ग्राम भारापुर मैं सोमवार को कोविड-19 की वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया जोकि 45 साल की उम्र से उपर वाले लोगों को हाजी इरशाद की बैठक पर कैंप लगाकर लगाई गई। जिसमें गांव के गणमान्य लोगों ने वैक्सीन लगवाई और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए एक संदेश दिया कि जो ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई गई है ऐसा कुछ भी नहीं है यह वैक्सीन लगने के बाद कोविड-19 की बीमारी से बचाने के लिए लगाई जा रही है जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है जोकि पूरी तरह सुरक्षित है गांव भारापुर के जिला पंचायत सदस्य पति निसार अहमद ने भी वैक्सीन लगवाया और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। वह हाजी इरशाद ने भी वैक्सीन लगवाई और चेयरमैन आलम, हारून, नूर आलम, अख्तर कुरैशी, हक्कम अली, शहीद नेता, जाबिर, आदि गणमान्य लोगों ने वैक्सिंग लगवा कर जनता को यह संदेश दिया की कोरोना वैक्सीन लगवाना जरूरी है और इससे हमें बीमारी से लड़ने में शक्ति मिलती है जिससे हमारा शरीर बीमारी से लड़ने लायक हो जाता है। जो ग्रामीण क्षेत्र में अफवाह फैली हुई है किस से बुखार चढ़ता हे या कोई और दिक्कत होती है ऐसा कुछ भी नहीं है ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवानी चाहिए।