449 total views
गाँव भौंरी में मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन के द्वारा कोरोना कीट वितरण की गई।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की: ग्राम भौंरी में रविवार को सेवा ही संगठन 2 के द्वारा कोरोना किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि दुष्यंत गौतम प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड वह मदन कौशिक प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड रहे।दुष्यंत गौतम ने कहा कि आज पूरा विश्व महामारी से गुजर रहा है ऐसी महामारी आएगी ऐसा नही सुना था आज देश के अंदर कोई भी दल मदद को नही नीकला केवल भाजपा के कार्यक्रता ही सेवा के लिये आगे आये है।आपको बता दें की कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई और संचालन कर रहे सागर गोयल प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा ने कार्यक्रम के दौरान मंच पर बिना माक्स लगाए ही नजर आए जो दर्शाता है कि मदन कौशिक जी ने कहा की हम सबकी जिम्मेदारी है माक्स लगाय व सोशल डिस्टेंस का पालन करे हाथ साबुन से बार-बार धोएं तब भी सागर गोयल बिना माक्स के ही मंच पर खड़े थे उनपर मदन कौशिक जी के कहने का भी कोइ असर नही हुआ।मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के आह्वाहन सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत दुष्यंत गौतम प्रदेश प्रभारी वह प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने ग्रामीणों को कोरोना किट वित्तरन की इस मौके पर मदन कौशिक ने कहा कि सेवा ही संगठन के तहत जो कार्यक्रम पृर देश मे किया जा रहा है उसमें सांसद प्रभारी 50 हजार यूनीट ब्लड अस्पतालों में दे रहे है ऑक्सीजन खाने पीने की चीजें वितरण की है।जब यह बीमारी आई तब भी हमने हजार यूनिट ब्लड डियां था हम सबकी जिम्मेदारी है माक्स व सोशल डिस्टेंस हाथ साबुन से धोए सेवा ही संगठन के तहत 44 गाव में 5 हजार कोरोना किट बाटी जाएगी।इस मोके पर मुनीश सैनी पूर्व संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ,सागर गोयल प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा, जयभगवान सैनी वरिष्ठ नेता, कल्पना सैनी पूर्व जिलाध्यक्ष, श्यामवीर सैनी पूर्व ओबीसी मोर्चा, चंदन चौहान , जसविंदर रोड, सुशील चौहान, धीरजपाल, मुकेश प्रधान, देशपाल रोड, हाजी अय्याज,योगी रोड,जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान,नोशद,आदि लोग उपस्थित रहे।