484 total views
केरल के राज्यपाल ने दरगाह साबिर पाक में पेश की चादर और फूल,सूफियों की धरती से मिलता हैं आपसी भाईचारे का पैगाम
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में गुरुवार को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे।राज्यपाल ने दरगाह साबिर पाक में चादर फूल पेश कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी।वही हज समिति अध्यक्ष शमीम आलम के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। इराज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा मुझे कलियर दरगाह में आकर बहुत सकून महसूस हुआ है।दरगाह में चादर फूल पेश कर हज हाउस पिरान कलियर में महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एक बैठक को संबोधित किया। इस दौरान जिम्मेदार लोगों ने राज्यपाल का फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल आरिफ मौहम्मद खान ने कहा ये ऐसे सूफी की धरती है जहां से आपसी भाईचारे का पैगाम निकलता है। उन्होंने कहा इंसान को इंसान के काम आना चाहिए, पूरी दुनियां एक खुदा की मखलूक है किसी को हिकारत की नजर से नही देखना चाहिए। उन्होंने कहा में अपनी अक़ीदत का इजहार करने के लिए दरबार मे पेश हुआ हूँ, पूरे मानव कल्याण के लिए दुआएं मांगी है। इस मौके पर हज समिति अध्यक्ष शमीम आलम,हज अधिशासी अधिकारी मोहम्मद मिशम,जयभगवान सैनी,श्याम वीर सैनी,विनोद मित्तल,तहसीलदार चन्द्र शेखर वशिष्ठ ,रूडकी सीओ विवेक कुमार,नायब तहसीलदार सुरेश पाल सैनी,थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी,एसआई आमिर खान,कार्यवाहक दरग़ाह प्रबन्धक सफीक अहमद, प्रधान रौनक अली आदि मौजूद रहें