540 total views
95 वर्षय बुजुर्ग ने अपने मत का प्रयोग किया,वही जुनैद मलिक ने अपना पहला वोट डाला,बुजुर्गो से लेकर युवाओं ने मतदान में हिस्सा लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की।पिरान कलियर विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है वही क्षेत्र के लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए अपने मत का प्रयोग किया। आपको बता दें की पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भारापुर भौंरी में बुजुर्गों से लेकर युवाओं ने अपने मत का प्रयोग किया। 2022 के विधानसभा चुनाव में जहां कॉविड-19 की महामारी को लेकर चुनाव स्थल पर कड़े इंतजाम देखने को मिले जिसमें वोटरों का टेम्प्रेचर चेक करना और हाथो को सैनिटाइजर कराना वह वोटरों को गल्फस दिए गए। जिससे कोरोना जैसी महामारी बीमारी ना फैल सके वोटरों ने भी कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए अपने मत का प्रयोग किया। वही ग्राम भौंरी से 95 वर्षय बुजुर्ग प्रेमचंद ने भी अपना वोट डाला, ग्राम भौंरी से ही 80 वर्षीय लियाकत ने भी अपना वोट डाला, वही ग्राम भौंरी से ही जुनैद मलिक ने अपने कैरियर का पेहला वोट डाला जुनैद मलिक ने बताया की मेरा वोट पहली बार बना है और मैंने अपने मत का प्रयोग अपने प्रदेश और युवाओं को देखते हुए अपने प्रत्याशी को वोट दिया है,वही युवाओं में शोयब मलिक, सलमान, नासिर,शाहिद, तंजीम,कालू उर्फ दुल्ला,गुलजार, शहरान, जर्रार,हसीब,दानिस, आदि युवाओं ने अपना वोट इवीएम का बटन दबाकर किया।