418 total views
ईद मिलादुन्नबी स.अ. के मौके पर दरगाह में रही जायरीनो की भीड़,अकीदतमंद पैदल चादर फूल लेकर पहुचे दरगाह।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर। दरगाह साबिर पाक के 753 वे सालाना उर्स की 12 रबी उल अव्वल ईद मिलादुन्नबी स.अ. के मौके पर जायरिनो का आना जाना सुबह से ही शुरू हो गया था।कई जगहों से पैदल जायरीन जुलूस के साथ चादर फूल लेकर कलियर पहुंचे और दरगाह साबिर पाक में चादर फूल पेश कर दुआएं मांगी।आपको बता दें 12 रबी उल अव्वल के मौके पर हर वर्ष देश विदेश से लाखों जायरीन आते थे लेकिन इस वर्ष कोविड-19 की महामारी के चलते बाहर से आने वाले जायरिनो की तादाद कम दिखाई दे रही है।आपको बता दें कि बड़ी रोशनी के दिन पिरान कलियर शरीफ में पैर रखने की जगह भी नहीं मिलती थी। जायरीन अपनी मन्नत मुरादे लेकर कलियर दरगाह साबिर पाक में 12 रबी उल अव्वल को भारी तादाद में पहुंचते थे लेकिन इस वर्ष बाहरी जायरीन कम पहुचे है। 753 वे सालाना उर्स के मौके पर दरगाह साबिर पाक में आये जायरिनो ने चादर फूल पेस कर दुआएं मांगी।आपको बतादे की इस वर्ष अगर कोरोना वायरस का परकोप कम हुआ है तो दो दिन से हो रही लगातार बारिश ने जायरिनो के कदम रोक दिया है और अकीदत मंद जायरीन बारिश की वजह से कलियर दरगाह साबिर पाक के उर्स में हर वर्ष की भाती कम ही पहुंच पाए है।क्षेत्र के जायरीन जुलूस के साथ बढ़ेडी राजपुतान,गडमीरपुर,रहमतपुर,बेलड़ा,सुल्तानपुर,ज्वालापुर,मेहवड, आदि से चादर लेकर कलियर दरगाह साबिर पाक में पेस कर दुआ मांग रहे है।