450 total views
पुलिस के लिए चुनौती बनी महिलाए नशा तस्कर,युवाओ की जिंदगी में घोल रही है नशे का ज़हर
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार बढ़ता जा रहा हैं आलम यह है कि मेडिकल स्टोर से लेकर झुगी झोपड़ियों में बैठे नशे के सौदागर चरस गंजा अफीम स्मैक शराब इंजेक्शन कैप्सूल आदि नशे के अवैध कारोबार को बिना डर ख़ौफ के चलाया जा रहा हैं। लेकिन कलियर पुलिस इन नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रही हैं। सूत्रों की माने तो कलियर थाना पुलिस की सह पर ही इन नशे के सौदागरो के हौसले बुलंद है। सूत्र बताते हैं की कलियर थाना पुलिस के जवान झुग्गी झोपडी से मोटी रकम वसूल करते हैं जिससे यह नशे के सौदागर युवा पीढी की जिंदगी में जहर घोल रहे है और कलियर पुलिस को शायद इनकी जानकारी होने के बावजूद भी इन पर कोई कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं करती।
आपको बतादे कि पिरान कलियर क्षेत्र में इन दिनों नशे के कारोबार में नंबर एक पर है क्योंकि कलियर क्षेत्र में महिला तस्करो का नाम सुर्खियों में हैं। साबरी बंग और राही गैस्ट हाउस के सामने झुगी झोपड़ी में रह रही महिलाएं नशे के कारोबार को बड़े पैमाने पर चला रही हैं। पुलिस के जवान इन महिला तस्करों के सामने बेबस हैं क्योंकि पुलिस के जवान इन महिलाओं की दरवाजे पर सुबह शाम अपनी हाजरी लगते हैं। कलियर थाना क्षेत्र में शाम होते ही झुग्गी झोपडीयो में मायखाने सजने लगते और इन मायखानो से नौजवान की नस्लो का नशे की आदी होकर अपनी जिंदगी को बर्बाद कर रहे है। क्योंकि नशा एक ऐसी लत है जिसको लग जाए उसे छोड़ना नामुमकिन सा हो जाता है जो भी इस नशे की गिरफ्त में आजाता है मानो उस की जिंदगी नशे की गुलाम होकर ही रह जाती है। अब उसे नशा करने के लिए चाहे किसी के यहां चोरी करनी पड़े या किसी के साथ लूट खसोट या फिर अपने घर में ही झगड़ा मारपीट करके उसे नशे के लिए पैसे चाहिए वह पैसा चाहे किसी भी तरह से मिले इससे नशे की गिरफ्त में आए व्यक्ति पर कोई फर्क नहीं पड़ता।