646 total views
कलियर में चूनावी कार्यालय के उद्घाटन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मुस्लिम हित की बात करते नजर आए,लेकिन अपनी सरकार रहते हुए कलियर को पांचवा धाम घोषित करना,कलियर को मंत्री देने का वादा भूल गए थे मुख्यमंत्री बनते ही अब चुनाव के टाइम फिर याद आए मुस्लिम वोटर।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।में कांग्रेस पार्टी के चूनावी कार्यालय का उद्घाटन पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया वही चूनावी कार्यालय उदघाटन मैं नहीं पहुंचे लोकसभा प्रतियासी।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मुस्लिम हित की बात कर लोगों से फिर वादे इरादे करने लगे।लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत यह भूल गए की पूर्व में दो बार कांग्रेस पार्टी की उत्तराखंड में सरकार थी और हरीश रावत उसमें मुख्यमंत्री थे लेकिन कलियर को पांचवा धाम घोषित नही कर पाए सिर्फ जुमले बाजी तक ही सीमित रहा कलियर को पांचवा धाम घोषित करना।हर चुनाव से पहले बात करते थे की आप मुझे विधायक दो में तुम्हें मंत्री दूंगा लेकिन खुद मुख्यमंत्री बनते रहे ओर कलियर को पांचवा धाम घोषित करना कलियर विधानसभा को मंत्री देना सत्ता के सुख में सब भुलते रहे।कलियर विधानसभा पिरान कलियर में कांग्रेस पार्टी के चुनावी मुख्य कार्यालय के उद्घाटन में लोकसभा प्रतियासी तक नही पहुंचे।आपको बता दे की जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे है वैसे-वैसे सभी प्रत्याशियों ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है।और प्रतियासी लगातार अपने कार्यालयो का उद्घाटन पार्टीयो द्वारा किया जा रहा है।वही मंगलवार को कलियर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कलियर विधायक फुरकन अमहद उद्घाटन में शामिल हुए।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बोल वीरेंद्र रावत मेरा बेटा ही नहीं आप सबका भाई है।