533 total views
श्रमिकों के द्वारा रुड़की में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के खिलाफ किया प्रदर्शन
रिपोर्ट: प्राची सागर
रुड़की में श्रमिकों दो माह का अनुदान नहीं मिलने से नाराज असंगठित क्षेत्र कर्मकार संघ के अध्यक्ष व पदाधिकारियों और श्रमिकों ने भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तराखण्ड के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की श्रमिकों कहना है कि बोर्ड के द्वारा जो सिलाई ट्रेनिंग सेंटर वर्ष 2019-20 मे हरिद्वार जिले में लगाए गए थे उनका श्रमिकों को आज तक कोई अनुदान नहीं मिला है। उन्ह्रोने बोर्ड अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल के खिलाफ नारेबाजी की और उन्होने कहा की लॉकडाउन के समय में सभी मजदूरों के काम बंद हो गए हैं। जिसके कारण उनके घर में खाने तक का राशन नहीं है लेकिन श्रमिकों को सरकार की ओर से कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई और उन्हें सरकार की और से अनुदान भी नही मिला है। और उन्होंने कहा कि अगर बोर्ड के द्वारा उनके ट्रेनिंग सेंटर का जल्द से जल्द अनुदान नहीं मिलता है तो वह भारी संख्या में इकट्ठा होकर सड़को पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेंगे को मजबूर होंगे। इस मौके संदीप कुमार,कमलजीत सिंह,सुभाष,अंकित कुमार,सुमनदेवी,अंकिता,दीपा,सोनम,काजल आदी लोग मौजूद रहे
बाइट-कमलजीत सिंह
बाइट -कोमल