
488 total views
शाह खालिक मिया ने उर्स को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की,पुष्कर सिंह धामी द्वारा भेजी चादर दरगाह में पेश की।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के 753 व सालाना उर्स की व्यवस्थाओं को लेकर साहबजादा शाह खालिक मियां ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर कलियर में उर्स की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के लिए और उर्स में आने का न्यौता दिया। आपको बता दें की हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक का 753 वा सालाना उर्स चांद की 1 तारीख से शुरू हो गया हैं लेकिन चांद की 9 तारीख तक भी कलियर दरगाह साबिर पाक के उर्स कि अभी तक पूरी तैयारियां नहीं हो पाई है। जिसे लेकर शाह खालिक मियां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले और उन्हें उर्स की मुख्य रस्मों में आने का न्योता भी दिया। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी ओर से शाह खालिक मियां के द्वारा साबिर पाक में मजारे मुबारक पर चादर पेश करने के लिए भी भेजी है जिसे शाह अली एजाज मंजर साबरी के नेतृत्व में शाह ख़ालिक़ मिया और शाह यावर अली ने दरगाह साबिर पाक में चादर फूल पेश किये। शाह खालिक मियां ने बताया कि मैंने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें कलियर दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स की रस्म हर साल की तरह सुचारू करने के लिए कहा कि उर्स की रस्म हर साल की तरह ही होनी चाहिए। क्योंकि अभी प्रशासन की ओर से लंगर को लेकर कुछ चेंजिंग की गई थी उसके विरुद्ध में सूफी संतों ने धरना प्रदर्शन किया था। शाह खालिक मियां ने मुख्यमंत्री से कहा है कि दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स की रस्मों में कोई भी बदलाव न किया जाए क्योंकि दरगाह की रस्म बरसों से चली आ रही है जिन्हें बदलना प्रशासन के लिए सही नहीं है। क्योंकि दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स में देश-विदेश से हर साल लाखों जायरीन अपनी मुरादे लेकर आते हैं यह एक आस्था की नगरी है इसके साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शाह खालिक मियां को आश्वासन दिया कि दरगाह की किसी भी रस्म में कोई बदलाओ नहीं किया जाएगा जैसे दरगाह की रस्मे चली आ रही हैं उसी तरह से रस्मे चलती रहेगी रस्मों के साथ कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। इस मौके पर खान बाबा, भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ विशाल गर्ग, भाजपा नेता मनोज गौतम,भाजपा युवा नेता शाहनवाज सलमानी, प्रधान गुलाम साबिर, मुकेश गौतम, शाह यावर अली साबरी,असद साबरी,गाज़ी साबरी,शाह ख़ालिक़ मियां साबरी,नोमी मिया साबरी, मौजूद रहे।