
1,094 total views
ईद मिलादुन्नबी नबी के मौके पर पैदल तिरंगा चादर लेकर जायरिनों का जत्था पहुंचा कलियर, पुष्पवर्षा करके जायरिनों ने किया स्वागत
बुरहान राजपुत (पिरान कलियर)
कलियर। ईद मिलादुन्नबी और दरगाह साबिर पाक की बड़ी रोशनी के अवसर पर तिरंगा चादर लेकर पैदल धनपुरा से एक जत्था कलियर पहुंचा। इस दौरान कलियर में तिरंगा चादर के पहुंचने पर जायरिनों ने पुष्पवर्षा करके स्वागत किया।
देश में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत करने के लिए पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौम ए विलादत और साबिर पाक के उर्स की बड़ी रोशनी के मौके पर करीब 20 किलोमीटर धनपुरा से पैदल 250 अकीदतमंद जायरीनो का जत्था तिरंगा चादर लेकर कलियर पहुंचा। तिरंगा चादर देखकर लोगो को लंबी भीड़ लग गई। पैगम्बर मोहम्मद साहब से मोहब्बत और साबिर पाक के इश्क में पैदल जायरीनो का जत्था झूमते आगे बढ़ गया। इस दौरान कलियर में पीपल चौक के पास तिरंगा चादर के पहुंचने पर जायरिनों ने पुष्पवर्षा करके स्वागत किया। तिरंगा चादर और झंडा लेकर आए जायरिनों द्वारा शान ए जुलूस निकाला गया। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर तिरंगा चादर लेकर पहुंचे अकीदतमंद जायरीनो ने शांति आपसी प्रेम देशभक्ति और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया।