578 total views
पुलिसकर्मी की अप्राकृतिक मृत्यु होने पर 24 घंटे के अन्दर पुलिस मुख्यालय को देनी होगी रिपोर्ट डीजीपी
बुरहान राजपूत: 24 पब्लिक न्यूज़
कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करे मॉस लगाय
देहरादून पुलिसकर्मी की अप्राकृतिक मृत्यु होने पर रहेगी पुलिस मुख्यालय की नजर SR केस के अंतर्गत करनी होगी कार्यवाही।उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार मित्र पुलिस के प्रति संवेदनशील नजर आ रहे हैं। पुलिसकर्मिर्यों के अप्राकृतिक मृत्यु होने पर 24 घंटे के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेजनी का आदेश जारी किया गया है। स्पेशल केस (SR) में कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारी को 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजनी होगी। क्योंकि इससे पहले पुलिस कर्मी के मृत्यु होने पर उनके परिजनो को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन डीजीपी अशोक कुमार के आदेश के बाद मृतक पुलिसकर्मियों के परिजनों को राहत मिल सकेगी। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि किसी भी पुलिसकर्मी की अप्राकृतिक मृत्यु ( दुर्घटना, अपरेशनल, आत्मा हत्या, संदिग्ध परिस्थितियों आदि) होने पर उसे स्पेशल केस की श्रेणी में रखकर कार्यवाही की जाएगी। और संबंधित अधिकारी द्वारा 24 घंटे में पुलिस मुख्यालय को विस्तृत रिपोर्ट भेजनी होगी।