
447 total views
शुगर मिल के पेराई सत्र 2021 का पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्य्क्ष द्वारा उद्घाटन किया गया।
रिपोर्टर प्रियांशु सक्सेना: 24 पब्लिक न्यूज़
डोईवाला। शुगर मिल के पेराई सत्र 2021-2022 का शुभारंभ सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किया गया।पूर्व सीएम व वर्तमान विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सभी किसान भाई अपना गन्ना लाकर गन्ने की पेराई शुरू कर सकते हैं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों का रिकॉर्ड टाइम मे पेमेंट कर रही है व उत्तराखंड के गन्ना मूल्य की घोषणा भी मुख्यमंत्री द्वारा जल्द से जल्द की जाएगी।वही विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शुगर मिल के पेराई सत्र के शुभारंभ पर सभी को शुभकामनाएं दी और कहां की डोईवाला और आसपास के क्षेत्रों के लिए गन्ना एक प्रमुख फसल है। आर्थिक आधार पर भी शुभ आरंभ होने से बहुत लोगों को लाभ मिलेगा।उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह आंदोलन को खत्म करें और अपने खेतों में किसानी के लिए लौट जाए। गन्ना मूल्य जल्दी से जल्द और उचित दाम के साथ घोषित हो इसके लिए वह मुख्यमंत्री से भी वार्ता करेंगे।